AIMIM प्रमुख ओवैसी ने धार्मिक स्थलों को लेकर दी सलाह, मस्जिदों पर लगाए जाएं High Resolution कैमरे

OWAISI
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी Owaisi ने मस्जिदों को लेकर मुस्लिम समाज को बड़ी सलाह दी है. ओवैसी का कहना है कि मस्जिदों में हाई रिजॉल्यूशन High Resolution कैमरे लगाए जाएं. जिससे दंगा करने वालों की पहचान हो सके. क्योंकि जब भी धार्मिक यात्रा या जुलूस निकाला जाता है तो इसमें मुस्लिमों को बदनाम किया जाता है. मुसलमानों को दोषी ठहराया जाता है. कैमरे लगने से सच्चाई का पूरी दुनिया को पता चल जाएगा.
मस्जिदों में लगने चाहिए हाई क्वालिट के कैमरे- ओवैसी
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि लोगों को सच्चाई का पता लगना चाहिए. हाई क्वालिटी के कैमरे लगने के बाद सभी के सामने सच्चाई आ जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार करने में कोई समस्या नहीं होगी. जब भी कोई धार्मिक कार्यक्रम या जुलूस निकाले जाएंगे तो इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.
धार्मिक कार्यक्रमों को लाइव देख सकेंगे
आगे उन्होंने बातचीत में कहा कि, सभी धार्मिक स्थल, मस्जिद और दरगाहों में हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगने से जब भी कोई धार्मिक जुलूस इन स्थलों से गुजर रहा होगा, तो उन्हें अपनी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें, जिससे सीधा प्रसारण हो सके. ऐसा करने से आरोपी भी कोई अप्रिय घटना करने से बचेगा. अपराध में कमी आएगी.
राहुल गांधी पर कसा तंज
बाद में उन्होंने राजनीति Politics पर बातचीत करते हुए राहुल गांधी Rahul Gandhi के तेलंगाना दौरे पर कहा कि जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Congress MP Rahul Gandhi ये नहीं जानते कि बोलना क्या है ? वह तेलंगाना के लोगों को क्या संदेश देंगे. जनता आपका समर्थन क्यों करेगी. तो आप TRS को कैसे चुनौती दे पाएंगे. यह अपने आप में सोचने वाली बात है.