Uttar Pradesh

Agra: दरोगा और विधायक की गरमा गर्मी का वीडियो वायरल, पढ़िए पूरी खबर

आगरा में दरोगा और विधायक की हॉट टॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा साफ कह रहा है कि वो दवाब में काम नहीं करेगा। दरअसल, एक युवती के द्वारा थाना सदर में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे की पैरवी करने के लिए आगरा छावनी से भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश पहुंचे थे। इस दौरान जब विधायक ने दरोगा मुकेश से बात की तो दोनों के गरमा गर्मी में बात होने लगी।

विधायक अपने कलफ लगे कुर्ते का दम दिखा रहे थे तो दरोगा जी भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी खाकी का रुतबा विधायक को दिखाया। इस दौरान दरोगा ने विधायक से दबाव में काम न करने की बात तक कह डाली। अब दरोगा और विधायक का थाने के अंदर हॉट टॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लड़कियों के भागने के मामले में पहुंचे थे विधायक

बताया जा रहा है की विधायक जी एस धर्मेश एक केस में एक पक्ष की पैरवी के लिए गए थे। मामला लड़कियों से जुड़ा हुआ था। वीडियो में दिख रहा है की सदर थाने की लालकुर्ती चौकी पर तैनात दारोगा मुकेश कुमार विधायक के सामने प्रोटोकाल का उलंघन करते हुए कुर्सी पर बैठा हुआ है और विधायक खड़े हैं। विधायक द्वारा शिकायत करने पर दरोगा उन्हें न देख पाने की बात कह रहा है। इसके बाद वो विधायक पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहा है।इसके बाद अन्य वीडियो में दरोगा चीखते हुए कह रहा है की पैर छू लो तो सब ठीक है वरना गलत है। मैं किसी के पैर नहीं छू पाऊंगा। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मी उसे वहां से हटा देते हैं।

विधायक ने की पुलिस कमिश्नर से शिकायत

पूरे प्रकरण पर विधायक ने मौके से ही पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह से दरोगा की शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ने प्रारंभिक जांच में दरोगा को दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

(आगरा से ममता भारद्वाज की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button