Agnipath Scheme: अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Share

Agnipath Scheme: केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ स्कीम’ के तहत थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन सोमवार यानी आज जारी हो गया है। भारतीय सेना के अनुसार जुलाई से भर्तियों के लिए होने वाली रैली के लिए पंजिकरण प्रारम्भ हो जाएगा। सेना मे जाने वाले इच्छुक आवेदक JOININDIANARMY.NIC.IN पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन

केन्द्र सरकार ने 14 जून को ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान किया जिसके तहत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक के नौजवानों को 4 साल के लिए सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा और उनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 और साल के लिए सेना में रखा जाएगा। हालांकि बाद में सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया. इस नई स्कीम के तहत भर्ती युवाओं को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जायेगा।

सेना ने जारी किये दिशा- निर्देश

इससे पूर्व रविवार को भारतीय सेना ने अग्निपथ सेनाभर्ती स्कीम के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए दिशा-निर्देश और अन्य संबंधित जानकारी जारी की। सेना ने कहा कि ‘अग्निवीर’ भारतीय सेना में अलग श्रेणी होगी जो मौजूदा रैंक से भिन्न होगी और उन्हें किसी भी रेजीमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकेगा। सेना ने आगे कहा इस योजना के लागू होने से सेना के मेडिकल ब्रांच के टेक्निकल कैडर के अतिरिक्त अन्य सभी सामान्य कैडरों में सैनिकों की नियुक्ति सिर्फ उन्हीं के लिए खुलेगी जिन्होंने बतौर अग्निवीर अपना कार्यकाल पूर्ण किया होगा।

क्या है अग्निपथ योजना ?

इस योजना के तहत साढे 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को सेना मे सेवा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस योजना का शुभारम्भ 90 दिनों के भीतर किया जायेगा। पहली चयन प्रक्रिया मे युवाओं को 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा ये चार साल मे ही जोड़ा जायेगा।