IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘खराब शहरी नियोजन की कीमत चुका रहे लोग’

IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'खराब शहरी नियोजन की कीमत चुका रहे लोग'

Share

Delhi: सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में हुए में हादसे को लेकर लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव में मृत तीन विद्यार्थियों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि लोग असुरक्षित निर्माण, खराब शहरी नियोजन (टाउन प्लानिंग) और संस्थानों की गैर जिम्मेदारी की कीमत चुका रहे हैं.

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली की ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में हुए में हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पोस्ट करते हुए कहा कि, दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है। सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि बीते दिन शनिवार शाम मध्य दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक छात्र और 2 छात्राओं की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन के रूप में हुई है. वहीं हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi: IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद फूटा छात्रों का गुस्सा, MCD के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप