Delhi: IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद फूटा छात्रों का गुस्सा, MCD के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

Delhi: IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद फूटा छात्रों का गुस्सा, MCD के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

Share

Delhi: सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से 2 छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. लगातार तेज बारिश के कारण इलाके के मुख्य मार्ग पर पानी भर गया और तल नीचे होने से ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा. इसी दौरान कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए सीढ़ी के रास्ते भागने लगे. इसी दौरान कुछ छात्र-छात्राएं फंस गए. जिसमें से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद गुस्साए छात्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

Delhi: दोषियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई

वहीं घटना को लेकर एक छात्र ने कहा कि एमसीडी का कहना है कि यह आपदा है, लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। आपदा कभी-कभी होती है। मेरे मकान मालिक ने कहा कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से कह रहा था कि नाले की सफाई होनी चाहिए। पहली मांग यह है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तत्काल मांग यह है कि घायलों और मौतों की वास्तविक संख्या बताई जाए। आपदा प्रबंधन के लोगों ने मुझे बताया कि 8-10 लोग मारे गए हैं.

एक यूपीएससी अभ्यर्थी ने कहा, “हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए..”

ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बड़ा हादसा, राजेंद्र नगर के एक इंस्टिट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, 3 छात्रों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *