SP MLA ZAHID BEG : सरेंडर के बाद सपा विधायक ने अदालत के बाहर पुलिस पर किया हमला…फाड़ी वर्दी

SP MLA ZAHID BEG
SP MLA ZAHID BEG : समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें फिर बढ़ गई है। शुक्रवार को यूपी पुलिस ने बेग के खिलाफ़ एक सब-सबइंस्पेटर पर हमला करने के आरोप में एक और नया केस दर्ज किया है। ये वही सब-इंस्पेक्टर है जिन्होंने बेग को अरेस्ट करने के लिए भेजा था। बेग ने पुलिस को सरेंडर किया था , जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसी के एक दिन बाद ही उन पर ये मामला दर्ज किया गया। बता दें , जाहिद बेग के खिलाफ़ आत्महत्या और बालश्रम कानूनों के उल्लंघन करने के आरोप है।
कोर्ट के बाहर हमला
पुलिस के अनुसार , जाहिद बेग ने अदालत के बाहर सब-इंस्पेक्टर पर हमला किया था । पुलिस ने बताया कि , भदोही सदर विधानसभा से विधायक बेग ने एक हफ्ते तक बचने की कोशिश की और उसके बाद गुरूवार को सरेंडर कर दिया था ।
पुलिस के मुताबिक , गुरूवार को उन्हें सूचना मिली थी कि बेग आत्मसमर्पण कर सकता है। जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर अवधेश सिंह के साथ एक टीम को कोर्ट के बाहर तैनात कर दिया गया। सब-इंस्पेक्टर अवधेश ने जब बेग को अंदर जाते देखा तभी पकड़ लिया ।
वहीं, ज्ञानपुर थाने के SHO अरूण कुमार दुबे ने बताया कि अचानक विधायक और उसके साथियों ने सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी । हालांकि, विधायक भागने में कामयाब हो गए है और उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसी मामले में विधायक और उनके साथियों के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया।
विधायक के खिलाफ़ क्या मामला
गुप्त सूचना के आधार पर 9 सितंबर को पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के घर निरिक्षण किया । जहां उन्हें स्टोर रुम में 17 वर्षीय लड़की का शव लटका मिला। जांच में पता चला की लड़की बेग के घर में काम करती थी ।
वहीं, 10 सितंबर को जिला पुलिस, बाल कल्याण समिती और एक श्रम अधिकारी की टीम नें छापा मारा और वहां उन्हें 15 वर्षीय लड़की को नौकरानी के रूप में पाया ।
यह भी पढे़ – बांग्लादेश की टीम के सामने भारतीय टीम ने रखा 515 रन का लक्ष्य, ऋषभ और शुभमन ने जड़े शतक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप