Afghanistan vs New Zealand : टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश में धुला, टॉस के लिए पांचवें दिन का इंतजार

Afghanistan vs New Zealand : चौथे दिन भी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेल धुल गया। इसका मतलब है कि शुरुआत ही नहीं हो पाई। लगातार बारिश हो रही है। जिस वजह से मुकाबला नहीं हो पा रहा है। अभी तक तो टॉस भी नहीं हो पाया है। ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में कई घटनाएं सामने आ रही हैं। मैदान सूखाने के लिए इंतजाम नहीं है। कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं।
जानकारी के लिए बता दें कि 9 सितंबर को मुकाबले की शुरुआत होनी थी। यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा स्पोटस कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में होना था। मैदान गिला हो गया, वहीं आज भी सुबह बारिश हो गई। जिस वजह से यह मैच धुलता हुआ नजर आ रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि पांचवे दिन बारिश होगी। मैच बिना टॉस के ही रद्द हो जाएगा।
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो भारी बारिश हो रही है। इस वजह से ग्राउंड को सूखने में समय लगेगा। इसमें कई दिन भी लग सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पांचवां दिन भी बारिश की वजह से धुल जाएगा। मैच टॉस के बिना रद्द हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में कई घटनाएं सामने आ रही हैं। मैदान सूखाने के लिए इंतजाम नहीं है। कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं। जिसमें ग्राउंड्समैन मैन मैदान को पंखे से सुखाते नजर आ रहे हैं. केटरिंग स्टाफ की बात करें तो वॉशरूम में बर्तन धोते हुए देखा गया। पहले ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा है। अब स्टेडियम पर बैन हटा दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. रश्मि गौतम ने पेश किए रिसर्च पेपर, बताई रेडियो की भूमिका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप