IPL 2024: Afghanistan के ये 3 बड़े खिलाड़ी हुए IPL 2024 से बैन, जानें इसकी बड़ी वजह !

afghanistan-cricket-board-bans-three-players-from-ipl-2024

afghanistan-cricket-board-bans-three-players-from-ipl-2024

Share

IPL 2024: अच्छे प्रदर्शन और खेल के जरिए IPL में अपना लोहा बनवाने वाले अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी एक बार भी IPL 2024 में धमाल बचाने के लिए तैयार है। लेकिन क्रिकेट की सबसे महंगी लीग में हिस्सा लेने से पहले ही अफगानिस्तान के 3 बड़े स्टार खिलाड़ियों को ACB यानी कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तगड़ा झटका लगा है।

अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों पर लगा बैन

दरअसल, ACB (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपने तीन खिलाड़ियों मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने से बैन लगा दिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताई बैन की वजह

खबरों के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों पर यह बैन अफगानिस्तान के लिए खेलने के बजाय अपने व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देने के चलते लगा है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, हाल ही में इन तीनों ही खिलाड़ियों ने बोर्ड को 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले सालाना नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट से अपने आप को रिलीज करने की इच्छा जाहिर की थी, साथ ही साल 2024 में होने वाले अलग अलग फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सहमति भी मांगी थी।

राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को किया दरकिनार – ACB

ACB ने अपने बयान में आगे है कि इन खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर साइन न करने की वजह कमर्शियल लीग्स में खेलना था इसलिए हमने खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को देखते हुए ये फैसला लिया है।

KKR को लग सकता है बड़ा झटका

आपको बता दें कि KKR (Kolkata Knight Riders) ने हाल ही दुबई में हुए मिनी ऑप्शन में अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, यानि अगर मुजीब उर रहमान IPL 2024 में नहीं खेल पाते है तो ये KKR के लिए बड़ा झटका हो सकता है।  

इसके साथ साथ बताते चले कि बाकि 2 खिलाड़ी फजलहक फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं जबकि नवीन उल हक जिनकी विराट कोहली से लड़ाई हुई थी वह लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/sports/india-vs-south-africa-shadow-of-rain-on-india-vs-south-africa-match-news-in-hindi/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar