UP: हाथों में डंडे लेकर सड़क पर उतरे अधिवक्ता, बीच सड़क पर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Share

Uttar Pradesh: जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता और लाठीचार्ज की घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। वहीं अधिवक्ताओं के साथ की गई बर्बरता और लाठी चार्ज के विरोध में अलीगढ़ में पिछले 7 दिनों से अधिवक्ताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं हापुड़ की घटना से आक्रोशित सैकड़ो अधिवक्ता आज हाथों में डंडे लेकर सड़क पर आ गए और बीच सड़क पर पुलिस का पुतला दहन किया है।

अधिवक्ताओं के हाथों में डंडे देख पुलिस ने अपना स्थान छोड़ दिया तो अधिवक्ता भी पुतला दहन करने के बाद वापस न्यायालय चले गए और न्यायालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी देते हुए अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष वशिष्ठ ने कहा कि हापुड़ में हुई घटना के बाद हमारे द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है। आज भी हमारे द्वारा यहां पुलिस और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया है और कल यहां फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया जाएगा।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: ब्रज: 40 हजार हाथ, विदेशों तक व्यापार, 500 करोड़ का कारोबार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *