एक्टर की सुरक्षा में सेंध, सुबह 3 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची, घर का दरवाजा खटखटाया, कहा – सलमान ने बुलाया है

Share

Actor Security : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर एक बार फिर घुसपैठ हुई है. दोनों बिल्डिंग के अंदर घुसने में कामयाब हुए. उनके घर तक पहुंच गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अलग – अलग समय में सलमान के घर घुसे. एक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान ईशा छावड़िया के रूप में हुई है.

ताजा मामले में पुलिस ने ईशा से पूछताछ की है. उसने बताया कि वह सलमान के बुलावे पर घर गई थी. आरोपी ईशा छाबड़िया एक मॉडल है. वह गुरुवार की सुबह 3 बजे सलमान खान के बिल्डिंग गैलेक्सी पहुंची और कहा कि सलमान को जानती हूं और सलमान ने बुलाया है. बता दें कि ईशा सलमान के घर पहुंच गई और दरवाजा खटखटाने लगी। दरवाजा खुलता है. उसने वही दोहराया कि सलमान ने बुलाया है.

सलमान के घरवालों ने इंकार किया

घरवालों ने चेक किया कि ऐसा नहीं है तो तुरंत पुलिस को बुला लिया, उसे पकड़ा गया और पुलिस की पूछताछ में बता चला कि वह खार इलाके की है और छह महीने पहले एक पार्टी में सलमान खान से मुलाकात हुई थी. पुलिस को भी यही बताया कि वह सलमान के बुलावे पर आई है, लेकिन सलमान के घरवालों ने इंकार किया है.

आपको बता दें कि पहली घटना की बात करें तो 20 मई को सलमान के घर पर घुसपैठ हुई थी. यह घुसपैठ शाम 7:15 बजे हुई. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(1) के तहत पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू हुई. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का है.

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार द्वारा सब डिवीजन कपूरथला में 23 मई को अवकाश की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप