Accident Case: शारदा नदी में बस के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, तीन की मौत, 50 से अधिक गंभीर घायल

Accident Case

Accident Case

Share

Accident Case: सिद्धार्थनगर में सवारियों से भरी बस के पुल से पलटकर शारदा नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। साथ ही कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ति कराया गया है।

यह पूरा हादसा सिद्धार्थनगर के बढ़नी ब्लॉक के मोहनकोला गांव का है, जहां 53 सवारियों से भरी बस देवीपाटन मंदिर से वापस आते समय चरगवां पुल से पलट गई। इस हादसे में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जबकि अन्य को सीएससी सेंटर बढ़नी में भर्ती करवाया गया है। साइकिल सवार व्यक्ति की बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई, मृतक की पहचान खुरहुरिया के रहने वाले मंगनीराम के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान अजय शर्मा उम्र 14 साल और गामा उम्र 65 साल के रूप में हुई है।

पुलिस को घटना की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शारदा नदी से बाहर निकलवाया। घायलों को अस्पताल भेजा गया और तीन लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों का इस मामले की सूचना दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ : नई तकनीकों का उपयोग कर कार्यों की गुणवत्ता और दक्षता में सुधार किया जाए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें