2022 के लिए ‘आप’ का शंखनाद, अल्मोड़ा पहुंचे रि. कर्नल अजय कोठियाल

अल्मोडा: आम आदमी पार्टी के नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल आज अल्मोड़ा दौरे पर पहुँचे। अल्मोड़ा पहुचने पर कोठियाल का आप के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कोठियाल के इस दौरे से साफ है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना 2022 के लिए पूर्ण रुप से तैयारी करने में लगी हुई है।
2022 के लिए ‘आप‘ का शंखनाद
इस दौरान अल्मोडा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोठियाल युवाओ से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर युवाओ में काफी जोश देखने को मिल रहा है। इससे पहले बुधवार को उन्होंने युवाओं के साथ संवाद कर उनके मन की थाह ली। संवाद कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने पलायन, रोजगार के मुद्दे उठाए। कोठियाल ने कहा कि पहाड़ का युवा हताश और निराश है।
अल्मोड़ा पहुंचे रि. कर्नल अजय कोठियाल
आगे उन्होनें कहा कि आगामी चुनाव को लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार उनके प्रमुख मुद्दे हैं। इसके अलावा प्रदेश के हर जिलो की समस्याओं को समझने के लिए वह इन दिनों प्रदेश भर के भ्रमण पर है। हर जिलो में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर वह स्थानीय समस्याओ को समझ रहे हैं। रिपोर्ट- हरीश भण्डारी