UP Nikay Chunav: दिल्ली समेत इस राज्य के AAP MLA यूपी में करेंगे पार्टी का प्रचार

Share

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों (Nikay Chunav) के लिए पार्टियां अपने-अपने प्रचार में लग गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली से 25 और पंजाब से 3 विधायक यूपी में केजरीवाल पार्टी का प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि इसमें 2 महिला मेयर, 1 दिल्ली से और 1 मध्य प्रदेश के सिंगरौली से भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इस पर आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी पर वो विधायक हैं जिनका यूपी से जुड़ाव है।

मिली जानकारी के अनुसार, इनमें रितुराज झा, सोमनाथ भारती, नरेश यादव, अमानतुल्ला खान, संजीव झा, जितेंद्र तोमर, महेंद्र गोयल, अखिलेश पति त्रिपाठी, मदनलाल, भावना गौर, राजेंद्र पाल गौतम, गिरीश सोनी, सोमदत्त और राखी बिड़ला का नाम सामने आया है। “विधायक उन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे जहां उनका जुड़ाव है। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय वहां पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताएंगी। सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल प्रयागराज और उसके आसपास प्रचार करेंगी क्योंकि मप्र में सिंगरौली इस क्षेत्र के पास की सीमा के करीब है।” आप प्रवक्ता ने कहा।

पार्टी पदाधिकारी ने कहा, “प्रत्येक वार्ड को बैठकों के दौरान मंच पर 10-12 स्थानीय, सम्मानित व्यक्तियों को रखने का निर्देश दिया गया है।” आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव के लिए एक प्रचार गीत भी लॉन्च किया है। गाने का शीर्षक है, “झाड़ू वाला आया, कचरा साफ करेगा, केजरीवाल ही कचरा साफ करेगा”। ये गाना नितेश सिंह निर्मल ने लिखा है। नितेश सिंह पार्टी की सांस्कृतिक शाखा का नेतृत्व कर रहे हैं और इसका अंतरा सिंह प्रियंका और लोकेश सिंह ने गाया है।