
AAP Candidates List : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें कुछ नामों की बात करें तो नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे। ग्रे कैलाश से सौरभ सौरभ भारद्वाज चुनावी मैदान में उतरेंगे। सीएम आतिशी कालकाजी सीट से चुनावी रण में उतरेंगी। इसमें सोमनाथ भारती मालवीय नगर से चुनाव मैदान में उतरेंगे। राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा गया है। रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से उतारा गया है।



जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। जिसके बाद चौथी सूची जारी हुई है। वहीं पहली सूची की बात करें तो 11 उम्मीदवारों के नाम थे। दूसरी पर आएं तो 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। तीसरी लिस्ट में 1 प्रत्याशी की घोषणा हुई थी। अब 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं। इसमें आप ने 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी और टीडीपी आए आमने-सामने, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने संसद में इस मुद्दे पर उठाया सवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप