UP: गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, मिली अर्धनग्न लाश, सिर की हालत ऐसी पहचानना मुश्किल

Uttar Pradesh: लखनऊ से एक दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यूपी की राजधानी के पॉश इलाके में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। युवक का शव विभूति खंड इलाके में बुधवार की सुबह सड़क किनारे मिला। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस घटना में महिला और मकान मालिक का हाथ होने की आशंका जता रही है। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम अजय मौर्य है। इसकी उम्र करीब 44 साल बताई जा रही है। वहीं गर्लफ्रेंड पास के ही एक घर में किराए पर रहती है। दोनों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
यह है पूरा मामला
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि विजयीपुर गांव में मंदिर के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला था।
जांच में सामने आया है कि मंगलवार रात मृतक अजय अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। जहां उसका मकान मालिक से वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी ईंट मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से मकान मालिक फरार है। गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं अजय के विषय में जानकारी हुई है कि वह पेशे से वाहन चालक है। उसका महिला से काफी समय से संबंध है। परिजनों की तहरीर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई का जाएगी।
विभूतिखंड पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस हुई है। अजय मौर्य लखनऊ में विश्वासखंड में परिवार के साथ रहता है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: ‘स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते मारने पर 1100 रुपए’ क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव का बयान