मोदी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हैं संजय निषाद, कहा- BJP गलती नहीं सुधारेगी तो 2022 में चुकानी पड़ेगी कीमत

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट का बुधवार को विस्तार हो गया है। इसमें उत्तर प्रदेश से 07 सांसदों को मंत्री बनाया गया है, लेकिन निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे और संतकबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद को मंत्री नहीं बनाया गया। इस पर संजय निषाद ने नाराजगी जताई है।
संजय निषाद ने कहा, “सांसद प्रवीण निषाद मेरे पुत्र जरूर हैं, लेकिन वह भाजपा के सांसद हैं। प्रवीण की लोकप्रियता को देखते हुए उनको मंत्रिमंडल में जगह जरूर मिलनी चाहिए थी। अगर कुछ सीटों पर प्रभाव रखने वाले अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है तो 160 सीटों पर प्रभाव रखने वाले निषाद समाज के बेटे को भी मौका दिया जाना चाहिए था।
संजय निषाद ने कहा कि पहले से ही निषाद समाज BJP से कटा-कटा नजर आ रहा है। अगर BJP अपनी गलती नहीं सुधारती है तो इसकी कीमत उसे 2022 के विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ सकती है।
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, अभी तो हम भाजपा के साथ हैं, लेकिन अगर BJP निषादों की अनदेखी करती रही तो आने वाले समय में हम अपनी रणनीति पर फिर से विचार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संजय निषाद ने बीते कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था कि भाजपा ने हमें एक कैबिनेट पोस्ट और एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था। हमारी मांग है कि आगामी चुनाव में BJP की और से मुझे उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए। अगर BJP ऐसा करती है तो इससे चुनाव में फायदा मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।
संजय निषाद ने आगे कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद की उम्मीद की थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। निषाद ने दावा किया था कि यूपी की 144 से अधिक विधानसभा की सीटों पर निषाद व उनकी अन्य उपजातियों की अच्छी खासी तादात है। संजय निषाद का कहा, निषाद जाति ही BJP को विजय दिलाती हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही संजय निषाद ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और अपनी मांगें रखी थी।