IIM ने जारी कर दी 100% सामान्य वर्ग के छात्रों की प्लेसमेंट लिस्ट, अन्य वर्ग के छात्रों के विरोध पर हुई कार्रवाई

Share

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित सूबे के इकलौते आईआईएम (भारतीय प्रबंध संस्थान) के छात्रों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संस्थान ने सत प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्लेसमेंट में वरीयता दिए जाने को लेकर एक आदेश जारी कर दिया। हालांकि, जैसे ही छात्रों ने इसकी शिकायत संस्थान से की तो संस्थान ने आनन-फानन में अपने आदेश को बदल कर सभी वर्गों के लिए कर दिया।

बता दें कि उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान में छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आ रही कंपनी में छात्रों के शामिल होने के लिए संस्थान द्वारा एक पत्र जारी किया गया। जिसमें आईआईएम के प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा सत प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लिखा गया था। संस्थान के इस आदेश से अन्य वर्ग के छात्रों में हड़कंप मच गया।

आईआईएम संस्थान द्वारा जारी किए गए पत्र को किसी व्यक्ति ने वायरल कर दिया। वहीं जब इस मामले की जानकारी संस्थान से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों से ली गई तो उन्होंने कैमरे के आगे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जिसके बाद संस्थान ने एक ईमेल के माध्यम से अपना जवाब दिया है।

प्लेसमेंट से संबंधित मामले में संस्थान ने बताया कि भारतीय प्रबंध संस्थान  में आ रही कंपनी में संस्थान से पास हो चुके छात्र (एलुमनाई) को शामिल होने के लिए पत्र जारी किया गया था, जिसमें एक छात्र द्वारा सभी वर्गों के छात्रों को शामिल होने की अपील की गई थी। इस पर संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी वर्ग के छात्रों को शामिल करके लिए पुनः पत्र जारी किया है। रिपोर्ट- अज़हर मलिक