Delhi NCR

मस्जिद कार्रवाई और वोट ड्राफ्ट पर एसटी हसन ने जताई कड़ी नाराजगी, जानें क्या कहा

फटाफट पढ़ें:

  • र्कमान गेट मस्जिद पर हसन ने विरोध किया
  • धार्मिक कार्रवाई से लोगों की भावनाएं आहत
  • उन्होंने चेतावनी दी कि प्रतिक्रिया होगी
  • केवल कानूनी और समान कार्रवाई होनी चाहिए
  • यूपी SIR ड्राफ्ट पर वोट कटने की आशंका

ST Hassan News : राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान पर समाजवादी पार्टी के नेता एस टी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. एस टी हसन ने कहा कि धार्मिक स्थल पर कार्रवाई से लोगों की आस्था और भावनाएं जुड़ी होती है. और ऐसी जगहों पर की गई कार्रवाई से जनभावनाएँ आहत होती हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि लोग आखिर कब तक चुप रहेंगे और आंदोलन नहीं करेगे.

सपा नेता एसटी हसन ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जह कार्रवाई चुनिंदा तौर पर की जाता है तो लोगों में असंतोष बढ़ता है. यदि हर जगह समान रूप से कार्रवाई हो तो लोग सब्र कर लेते हैं, लेकिन जब खास तौर पर धार्मिक स्थलों पर ही कदम उठाए जाते हैं, तो इससे लोगों की भावनाएं और आस्थाएं आहत गोती हैं.

स्जिद-मदरसा कार्रवाई पर एसटी हसन की चेतावनी

एसटी हसन ने कहा कि अगर इस तरह की कार्रवाई होगी तो एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही. कब तक लोग बर्दाश्त करेंगे? कब तक मस्जिदें और मदरसों को इस तरह से गिराया जाएंगे. क्या कल को जामा मस्जिद का भी कोई महत्व नहीं. उनकी संपत्ति का भी कोई लिखित आधार नहीं है. कोई नक्शा पास नहीं है, तो वो भी अवैध होगी.

एसटी हसन ने सावधानी की चेतावनी

सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है, उसे लेकर लोगों में चिंता है, उन्होंने आशंका जताई कि अगर इसी तरह कदम उठते रहे तो आगे हालात और गंभीर हो सकते हैं, उन्होंने कहा कि किसी भी कार्रवाई में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और केवल वही कदम उठाए जाने चाहिए जो कानून के दायरे में पूरी तरह जायज हों, ताकि हालात बिगड़ने से बचाए जा सकें.

वही, उत्तर प्रदेश में एसआईआर के ड्राफ्ट को लेकर भी उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के वोट काटे जा रहे हैं. मुसलमानों को वफादारी के सबूत देने पड़ रहे हैं. मैं अपना वोट चेक करवा रहा हूं कि कहीं मेरा भी वोट तो नहीं कट गया है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी स्पीकर का बड़ा कदम, गढ़शंकर के गांवों के लिए नई लिंक सड़कों का उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button