Punjab News : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत जिला फरीदकोट में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. पटवारी पूजा यादव के सहयोगी सुखविंदर सिंह को 1500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को भान सिंह कॉलोनी, फरीदकोट में शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलैंस विभाग को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि सुखविंदर सिंह ने उसके प्लॉट का इंतकाल करवाने के बदले में 2000 रुपए रिश्वत की मांगी थी और शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगते हुए बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी.
सुखविंदर सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार
विजिलेंस विभाग ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में सुखविंदर सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. इस मामले में उसके खिलाफ खिलाफ थाना विजिलैंस ब्यूरो फिरोजपुर में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- आदिवासी कल्याण के 50 करोड़ रुपए गुजरात सरकार ने VIP स्वागत में फूंके, AAP पार्टी ने किया खुलासा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









