UP News : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. घोसी विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे सुधाकर सिंह का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, वे काफी समय से बीमार थे. और अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विधायक सुधाकर सिंह के निधन की जानकारी साझा की है. पार्टी ने पोस्ट में लिखा घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधाकर सिंह का निधन, अत्यंत दुःखद! ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो. पार्टी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
2023 उपचुनाव में दर्ज की थी बड़ी जीत
बता दें कि घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे 2023 के विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करके सुर्खियों में आए थे. इस उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराकर रिकॉर्ड जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









