Uttar Pradesh

आजम खान 23 महीने बाद रिहा, समर्थकों ने फूलों से किया स्वागत, रामपुर में बड़े स्तर पर तैयारियां

फटाफट पढ़ें

  • आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए
  • समर्थकों ने फूलों से उनका जोरदार स्वागत किया
  • कानूनी अड़चन के बाद रिहाई संभव हो सकी
  • आजम खान सीधे रामपुर घर जाएंगे
  • बेटे अदीब ने खुशी जताई, आगे खुद बोलेंगे

UP News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. उनकी रिहाई की खबर के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला. जेल से बाहर निकलते ही उन्हें फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. आजम खान सीधे अपने घर रामपुर जाएंगे. वहां भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं.

सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से बाहर आएं हैं. उनके बड़े बेटे अदीब आजम उन्हें साथ लेने सीतापुर पहले ही पहुंच गए थे. उनके स्वागत के लिए सुबह तड़के से ही समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा होने शुरु हो गए थे. हालांकि उनकी रिहाई में कानूनी अड़चन की वजह से थोड़ी देरी हो गई.

आजम खान सीधे रामपुर घर जाएंगे

बता दें कि आजम खान की रिहाई सुबह सात बजे होनी थी लेकिन कुछ कानूनी बाधाओं के कारण इसमें देरी हो गई. उन्हें दो बॉन्ड भरने थे, जो केवल कोर्ट खुलने के बाद ही भरे जा सकते थे. कोर्ट दस बजे खुली और उसके बाद उनके वकीलों ने दोनों बॉन्ड जमा किए. इसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया और वे अब जेल से बाहर आ गए हैं.

आजम खान के बेटे अदीब ने कहा कि आजम खान की रिहाई का दिन बहुत ही खुशी भरा है. यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व और उल्लास का पल है. उन्होंने कहा कि आज के असली हीरो आजम खान हैं और अब जो भी बात करनी होगी, वे खुद करेंगे. आजम खान की जेल से रिहाई के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा से पहले CM ममता बनर्जी का एक्शन प्लान, विकास और सुरक्षा दोनों पर जोर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button