Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई

फटाफट पढ़ें

  • उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार
  • गाजीपुर में कई केस दर्ज थे
  • कोर्ट से वारंट जारी हुआ था
  • कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर भेजा गया
  • अंसारी परिवार पर कानून का दबाव

UP News : गाजीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है. गाजीपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी को दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर पुलिस ने जिस समय उमर अंसारी को गिरफ्तार किया, उस दौरान वो लखनऊ के विधानसभा आवासीय परिसर दारुलशफा में मौजूदा था. दारुलशफा में प्रदेश के कई पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों का निवास है. दारुलशफा से उमर की गिरफ्तारी अपने आप में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

गाजीपुर में कई केस दर्ज थे

हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उमर के खिलाफ गाजीपुर जिले में कई मामले दर्ज थे, इन्हीं मामलों में संलिप्तता के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि उमर के खिलाफ अदालत की तरफ से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था.

कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर भेजा गया

लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा में उमर को पुलिस गाजीपुर ले गई. उमर अंसारी को पुलिस संबंधित अदालत में पेश करेगी. गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर और लखनऊ दोनों शहरों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. उमर की गिरफ्तारी से अंसारी परिवार एक बार फिर से कानून की पकड़ में आता दिख रहा है.

अंसारी परिवार पर कानून का दबाव

मुख्तार अंसारी का नाम प्रदेश में अपराधिक राजनीति में लंबे समय से सुर्खियों में रहा है. उनका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामले में आरोपी हैं. अब उमर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार पर कानून की पकड़ और मजबूत होती नजर आ रही है. ऐसे हालात में माना जा रहा है कि इस कार्रवाई का प्रभाव पुर्वांचल की राजनिति पर भी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button