
PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने प्रधानमंंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी की. पीएम मोदी ने किसान निधि योजना के तहत देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये के सीधे हस्तांतरण का आदेश दिया।
पीएम मोदी ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कई परियोजनाओं की घोषणा की. इसमें वाराणसी – भदोही मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी आदि शामिल है.
सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। इसलिए, भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा। हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे युवाओं के लिए रोज़गार। इनके हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं। सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता का माहौल है। सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा। हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है, जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए। हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : 2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने EC को बताया…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप