Other Statesबड़ी ख़बर

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

फटाफट पढ़ें

  • मुंबई CST को बम की धमकी
  • DGP ऑफिस में आया फोन
  • जांच में कुछ नहीं मिला
  • कोलाबा पुलिस ने केस दर्ज किया
  • अमृतसर में भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियाँ

Bomb Threat : धमकी मिलने के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस के जरिए पूरे स्टेशन की छानबीन की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने बतया कि उसने स्टेशन पर शाम के समय बम रखा है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, ये धमकी मुंबई के डीजीपी ऑफिस में फोन करके दी गई है. इसके बाद रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस ने स्टेशन की छानबीन की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामाग्री नहीं पाई गई. इस धमकी के बाद मुंबई के कोलाबा पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है.

दो संदिग्धों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस के अनसुार अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके एयरपोर्ट पर ये धमकी दी थी. इस कॉल करने वाले व्यक्ति के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई गई है. इससे पहले पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो संदिग्धों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया था.

अमृतसर में भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियाँ

पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं 14 जुलाई से अब तक करीब पांच धमकी भरे ईमेल मिला था. इनमें से कुछ ईमेल में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी धमकाया गया था. हालांकि इन तमाम धमकियों के बीच सांसद गुरजीत सिंह औजला स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button