
फटाफट पढ़ें
- बांग्लादेश के उत्तरा में F7 विमान क्रैश, एक की मौत हुई
- विमान स्कूल की इमारत से टकराया, आग लगने से हादसा हुआ
- बांग्लादेश सेना और अग्निशमन टीम ने राहत कार्य शुरू किया
- हादसे के समय स्कूल में बच्चे मौजूद थे, घायलों को अस्पताल भेजा गया
- अधिकारी के मुताबिक, चार घायल हैं, संख्या बढ़ सकती है
Air Force Aircraft Crash : इस समय की बड़ी खबर बांग्लादेश से सामने आ रही है. यहां बांग्लादेश वायु सेना का एक F7 प्रशिक्षण विमान आज दोपहर ढाका में क्रैश हो गया. बांग्लादेश के उत्तरा क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि कर दी गई है. एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह से उसमें आग लग गई है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. अभी हताहतों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई है.
मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भेजी गई
लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भेजी गई. बांग्लादेश सेना के जवानों के साथ-साथ अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा की आठ गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. एक छात्र ने बताया कि यह हादसा दोपहर लगभग 1:30 बजे उत्तरा 17 स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में हुआ. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकराया, जिसके बाद इसमें आग लग गई. हादसे के बाद आस पास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
अधिकारी ने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी
एक अग्निशमन अधिकारी ने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हादसे के समय स्कूल परिसर में बच्चे मौजूद थे. यहां पर क्लास चल रही थी, तभी यह हादसा हो गया. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 वायु सेना का था. अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. हालांकि यह संख्या और अधिक बढ़ भी सकती है.
यह भी पढ़ें : पंजाब और हरियाणा में पुलिस अदारों पर हमलों के पीछे बी.के.आई. माड्यूल का हाथ : तीन व्यक्ति गिरफ़्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप