बड़ी ख़बरविदेश

बांग्लादेश में एयरफोर्स का F7 विमान क्रैश, एक की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

फटाफट पढ़ें

Air Force Aircraft Crash : इस समय की बड़ी खबर बांग्लादेश से सामने आ रही है. यहां बांग्लादेश वायु सेना का एक F7 प्रशिक्षण विमान आज दोपहर ढाका में क्रैश हो गया. बांग्लादेश के उत्तरा क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि कर दी गई है. एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह से उसमें आग लग गई है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. अभी हताहतों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई है.

मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भेजी गई

अधिकारी ने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी

एक अग्निशमन अधिकारी ने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हादसे के समय स्कूल परिसर में बच्चे मौजूद थे. यहां पर क्लास चल रही थी, तभी यह हादसा हो गया. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 वायु सेना का था. अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. हालांकि यह संख्या और अधिक बढ़ भी सकती है.

यह भी पढ़ें : पंजाब और हरियाणा में पुलिस अदारों पर हमलों के पीछे बी.के.आई. माड्यूल का हाथ : तीन व्यक्ति गिरफ़्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button