
फटाफट पढ़ें
- AI2744 मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गई
- बारिश के कारण तीन टायर फट गए, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे
- एयरपोर्ट टीम ने तुरंत सभी को बाहर निकाला
- मुख्य रनवे को मामूली नुकसान हुआ
- सहायक रनवे से विमान संचालन जारी रहा
Mumbai Airport : मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. केरल के कोच्चि से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई. उस समय मुंबई में तेज बारिश हो रही थी, जिससे लैंड़िंग बेहद कठिन हो गई थी, मौसम की वजह से हुए इस हादसे में प्लेन के तीनों टायर फट गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
एयरपोर्ट टीम ने तुरंत सभी को बाहर निकाला
एअर इंडिया ने इस घटना के बारे में बताया कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, 21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले प्लेन AI2744 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. विमान को जांच के लिए अस्थायी रूप से ग्राउंड कर दिया गया है
सहायक रनवे से विमान संचालन जारी रहा
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 21 जुलाई 2025 को सुबह 09:27 बजे कोच्चि से मुंबई आ रहा एक विमान मुख्य रनवे पर उतरते समय फिसल गया. घटना के तुरंत बाद (CSMIA) की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंचीं गई और सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिया गया. बयान में आगे बताया गया कि मुख्य रनवे 09/27 को मामूली नुकसान की सूचना मिली है. विमान संचालन को बिना बाधा जारी रखने के लिए सहायक रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है. CSMIA ने सप्ष्ट किया कि यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है.
यह भी पढ़ें : पंजाब और हरियाणा में पुलिस अदारों पर हमलों के पीछे बी.के.आई. माड्यूल का हाथ : तीन व्यक्ति गिरफ़्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप