
फटाफट पढ़ें
- भूकंप से हजारों मौतें
- दिल्ली समेत कई राज्यों में भूकंप
- 3.1 तीव्रता का भूकंप
- 3.4 तीव्रता का भूकंप
- टकराने से भूकंप आते हैं
Earthquake News : भारत और दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के कारण धरती हिलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. हाल ही में म्यांमार में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों में भारत के विभिन्न राज्यों, विशेषकर राजधानी दिल्ली, में भी भूकंप की घटनाएं देखने को मिलीं हैं. अब जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के इटके महसूस किए गए हैं.
3.1 तीव्रता का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा जारी किए गए एक अपडेट के अनुसार, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है. इसका केंद्र किश्तवाड़ में धरती की 10 किलोमीटर गहराई पर था.
अरूणाचल प्रदेश में भूकंप के इटके महसूस किए
रविवार को अरूणाचल प्रदेश में भी भूकंप के इटके महसूस किए गए, जिससे धरती हिल उठी. यह भूकंप रात 10 बजकर 59 मिनट पर आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है. रविवार रात के इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी क्षेत्र में धरती से 5 किलोमीटर गहराई पर था.
टेक्टोनिक प्लेट्स टकराने से भूकंप आते हैं
बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल सात टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं. जानकारी के अनुसार, ये सभी सात टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं, हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं. इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं. यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब और हरियाणा में पुलिस अदारों पर हमलों के पीछे बी.के.आई. माड्यूल का हाथ : तीन व्यक्ति गिरफ़्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप