
Amritsar News : पंजाब के अमृतसर में श्री दरबार साहिब से बड़ी खबर सामने आई है. श्री दरबार साहिब को एक बार फिर धमकी भरी ईमेल मिली हैं. इस संबंध में जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के मुख्य सचिव ने दी, उन्होंने बताया कि यह धमकी भरी ईमेल पांचवें दिन फिर से प्राप्त हुई है.
श्री दरबार साहिब को पांच दिनों में 6वीं धमकी मिली
श्री दरबार साहिब को पांच दिनों में 6वीं धमकी मिली है. आरोपी ने श्री दरबार साहिब को आरडीएक्स (RDX) से उड़ाने की धमकी दी है. पहली बार धमकी मिलने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ईमेल भेजकर आरडीएक्स (RDX) से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है. अमृतसर पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान शुभम दूबे के रूप में की गई है.
श्री दरबार साहिब का नाम इस्तेमाल किया जा रहा
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भूल्लर ने बताया कि हाल हीं में धमकी भरे कई ई-मेल बीते समय में तमिलनाडु में भी भेजे गए थे, जिस कारण तमिलनाडु के कई अधिकारी भी पंजाब पुलिस के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक शुभम दूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो पहले दो कंपनियों में काम कर चुका है, लेकिन फिलहाल बेरोजगार है. शुभम से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि, आशंका जताई जा रही है कि श्री दरबार साहिब का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि उनका मकसद तमिलनाडु से जुड़े मुद्दों को उजागर करना है. इन धमकी भरे ई-मेल्स में बाद की सामग्री पूरी तरह तमिलनाडु और डीएमके से जुड़ी घटनाओं पर केंद्रित है.
यह भी पढ़ें : 40% राजस्व वृद्धि के साथ, पटियाला शीर्ष पर!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप