Punjabबड़ी ख़बर

स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी, 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे फरीदाबाद से गिरफ्तार

Golden Temple : 24 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी ई-मेल के माध्यम दी गई थी. अमृतसर पुलिस ने इस मामले में फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि 24 साल के शुभम दुबे को पकड़ा गया है. उससे 14 जुलाई को एसजीपीसी को भेजे गए पहले धमकी भरे ई-मेल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

इंजीनियर का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शुभम दुबे का लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिया गया है. शुभम दुबे के पास बीटेक की डिग्री है. वह कई कंपनियों में काम कर चुका है. आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इंजीनियर का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सहायता से गिरफ्तार किया

अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सहायता से गिरफ्तार किया, हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उसे अब तक औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है. एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि शीर्ष गुरुद्वारा संस्था को 14 जुलाई से अब तक स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले पांच ई-मेल मिले हैं.

कार्रवाई हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ये धमकियां किसी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की हरकत हैं या फिऱ किसी बड़ी साजिश का हिस्सा, साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि कोई व्यक्ति स्वर्ण मंदिर में आने वाले लोगों के मन में डर और असुरक्षा का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है.

धमकी भरे ई-मेल को बेहद गंभीर मामला बताया

कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बृहस्पतिवार को धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं से सिख समुदाय और राज्य के सभी शांतिप्रिय नागरिकों में चिंता पैदा हो गई है. वहीं शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी बुधवार को धमकी भरे ई-मेल को बेहद गंभीर मामला बताया था.

यह भी पढ़ें : 40% राजस्व वृद्धि के साथ, पटियाला शीर्ष पर!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button