
Punjab News : श्री गुरु रविदास टैंपल हेस्टिंग न्यूजीलैंड की प्रबंधकीय कमेटी द्वारा न्यूजीलैंड के दौरे पर आए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी का विशेष सम्मान किया गया.
श्री गुरु रविदास टैंपल हेस्टिंग न्यूजीलैंड की प्रबंधकीय कमेटी द्वारा जसवीर सिंह गढ़ी का यह सम्मान पंजाब में अनुसूचित जातियों के लोगों को उनके हकों के प्रति जागरूक करने और समाज के मसलों को हल करवाने के लिए लगातार किये जा रहे यत्नों के लिए किया गया.
इस मौके पर सुरिन्दर माही आदि उपस्थित थे
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान रमन कांत, उप-प्रधान जसविन्दर कुमार, सचिव जोगा सिंह, उप-सचिव रवि कुमार, महमी, ख़ज़ांची मनजीत संधू, उप-ख़ज़ांची जसविन्दर सहजल, रामजीत सिंह, चरनदास, टहिल राम, महिंद्र पाल, सोहन लाल, गुरबख़श कौर, कश्मीर कौर, नीलम रानी, हेमा चुंबर, गुरप्रीत मल्ल, मनजीत संधू, सुरिन्दर माही आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ के ‘घोटाले’ में झूठा फंसाया? सौरभ भारद्वाज का दैनिक जागरण को करारा जवाब, मानहानि का नोटिस भेजा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप