
Delhi Schools Bomb Threat : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह बीस से अधिक स्कूलों में धमकी भरा मेल आया है. वहीं धमकी भरे मेल आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल स्कूलों में तलाशी की जा रही है.
दिल्ली के बीस से अधिक स्कूलों को आज फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक स्कूल में बम का धमकी भरा मेल मिला है. मेल की सूचना मिलते की फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां तलाशी अभियान जारी है. इसके अलावा दिल्ली के ही रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल में भी एक धमकी भरा मेल आया है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल और बॉम स्कॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है. स्कूल में तलाशी अभियान जारी है. मामले की जांच की जा रही है.
20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
तीसरा धमकी भरा मेल रोहिणी के सेक्टर 24 स्थित सोवरन स्कूल में मिला है. इससे पहले सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के रिचमोंड स्कूल को भी धमकी भरे मेल मिल चुके हैं. शुक्रवार को अब तक 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. धमकी भरे मेलों से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. मौके पर दमकल और बम निरोधक दस्ते की टीमें जांच में जुटी हैं.
इसी तरह के फॉर्मेट में धमकी भरे कई मेल आ चुके
इससे पहले भी इसी तरह के फॉर्मेट में धमकी भरे कई मेल आ चुके हैं, जिनमें मेल भेजने वाले कई स्कूलों की ईमेल आईडी पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. कई बार जांच के दौरान यह सामने आया है कि धमकी भरे मेल के पीछे स्कूल के ही कुछ छात्र होते हैं. आज फिर से ऐसे मेल मिलने के बाद जांच जारी है.
सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसमें द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल समेत कई अन्य स्कूल शामिल थे, वहीं मंगलवार को भी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. फिलहाल, दिल्ली में स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ के ‘घोटाले’ में झूठा फंसाया? सौरभ भारद्वाज का दैनिक जागरण को करारा जवाब, मानहानि का नोटिस भेजा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप