
Indian Woman Athlete : भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हाल ही में पारुपल्ली कश्यप के साथ सात साल की शादी को तोड़ने का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया था. अब देश की एक और शानदार महिला खिलाड़ी ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया है और इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
लंदन ओलंपिक-2012 की कांस्य पदक विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने तलाक लेने का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया था, साइना नेहवाल ने कहा कि वह अपने पति पारुपल्ली कश्यप से शादी के सात साल बाद तलाक ले रही हैं. अब भारत की एक और महिला खिलाड़ी ने तलाक लेने का फैसला किया है. ये खिलाड़ी हैं महिला पहलवान दिव्या काकरान.
सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी
अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान ने अपने पति सचिन प्रताप से तलाक लेने का फैसला लिया है. वे पिछले पांच महीनों से आपसी मतभेदों के कारण अलग रह रहीं हैं. दिव्या ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.
भावुक अपील के साथ अपने निर्णय को सार्वजनिक किया
सोशल मीडिया पर एक भावुक पत्र के माध्यम से पहलवान दिव्या ने अपने फैसले को सार्वजनिक किया, इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की हैं. राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर खिलाड़ी सचिन प्रताप के साथ दिव्या की शादी 22 फरवरी 2023 को हुई थी. उन्होंने लिखा, कि उन्होंने पति सचिन से तलाक लेने का निर्णय लिया है. आपसी मुद्दों को लेकर पिछले पांच माहीनों से दोनो के बीच विवाद चल रहा है. जिस कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं. तलाक का निर्णय दिव्या पहले ही ले चुकी थीं, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से मंगलवार को साझा किया है. वर्तमान में दिव्या गौतमबुद्धनगर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं.
शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया
दिव्या ने घरेलू कुश्ती जगत में कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर खास पहचान बना ली थी, उनके करियर का एक निर्णायक मोड़ साल 2018 में आया उन्होंने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. इसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इसमें हिस्सा नहीं ले सकीं. हालांकि, साल 2022 में बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया, उनकी इन उपलब्धियों के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप