बड़ी ख़बर

भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार के माध्यम से परमाणु युद्ध टालने में निभाई भूमिका : डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump statement : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार का उपयोग करके परमाणु युद्ध को टाला. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने व्यापार पर रोक लगाकर दोनों देशों को शांत किया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को व्यापार के माध्यम से शांत किया, जिससे संभावित परमाणु युद्ध को टालने में मदद मिली. यह बयान डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूटे के साथ बैठक के दौरान दिया.

व्यापार का इस्तेमाल करके हालात को संभाला : ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दोनों देश परमाणु युद्ध की दिशा में बढ़ रहे थे, लेकिन अमेरिका ने व्यापार का सहारा लेकर स्थित को शांत किया, उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से कहा था कि जब तक वे अपने आपसी विवाद को सुलझाते नहीं हैं, तब तक अमेरिका व्यापार पर बातचीत नहीं करेगा. इसके बाद ही स्थिति शांत हुई.

भारत-पाक तनाव को खत्म कराने में निर्णायक भूमिका निभाई

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने यह दावा किया है. पिछले महीने दस मई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान अमेरिका की मध्यस्थता से पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमत हो गए. तब से लेकर अब तक उन्होंने कई बार यही बयान दोहराया है कि उन्होंने भारत-पाक तनाव को खत्म कराने में निर्णायक भूमिका निभाई.

इस दावे को पूरी तरह खारिज कर चुकी

वहीं भारत सरकार पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर चुकी है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों (डीजीएमओ स्तर) की सीधी बातचीत के बाद बनी थी, न कि किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से.

द्विपक्षीय मामलों में बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं

विदेश मंत्रालय ने उस समय स्पष्ट किया था कि भारत अपने द्विपक्षीय मामलों में बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करता और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए वह सैन्य चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान से बातचीत करता रहा है.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button