
New Delhi : चुनाव आयोग ने राज्यसभा की आठ सीटों पर 19 जून, 2025 को मतदान कराने का ऐलान किया है। ये द्विवार्षिक चुनाव असम और तमिलनाडु के लिए हैं, जहां कुल आठ सीटों पर चुनाव होंगे। इन सीटों पर वर्तमान सदस्य का कार्यकाल जून-जुलाई में समाप्त होने के कारण नई नियुक्ति के लिए मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के साथ ही मतगणना भी उसी दिन शाम को कराई जाएगी।
तमिलनाडु की छह सीटों के लिए चुनाव
तमिलनाडु की छह सीटें आगामी 24 जुलाई को खाली होंगी। जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) शामिल हैं। इन सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा, जिसके परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
असम की दो सीटों के लिए चुनाव
वहीं, असम की दो सीटों के लिए भी चुनाव 19 जून को कराए जाएंगे। असम के सदस्यों वीरेंद्र प्रसाद वैश्य और मिशन रंजन दास का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। दोनों सदस्य भारतीय जनता पार्टी से हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना 2 जून को जारी कर दी जाएगी।
पांच विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव
इसके अतिरिक्त, चुनाव आयोग ने देश के चार राज्यों—गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल—की पांच विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान भी 19 जून को ही होगा, जबकि मतगणना 23 जून को की जाएगी। उपचुनाव का यह निर्णय उन सीटों के रिक्त होने के कारण लिया गया है। इन सभी चुनावों का आयोजन स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाएगा।
इस प्रकार 19 जून को राज्यसभा की महत्वपूर्ण सीटों के साथ-साथ कुछ विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा, जो लोकतंत्र के स्वस्थ विकास और प्रतिनिधित्व के लिए अहम हैं।
यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप