
Cm Pinarayi Vijayan : प्रधानमंत्री (Pm Modi) नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को उनके 80वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जन्मदिन की बधाई. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.” पार्टी सूत्रों की मानें तो इस साल उनके जन्मदिन पर कोई समारोह नहीं रखा गया है. लेकिन उनके बारे में एक डॉक्यूमेंट्री जारी किए जाने की उम्मीद है.
25 मई 2016 को पहली बार ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
बता दें 24 मई 1945 को जन्मे विजयन ने 25 मई 2016 को मुख्यमंत्री पद पर तैनात किए गए थे. उन्होंने 20 मई 2021 को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्य के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई मुख्यमंत्री पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद भी अपने पद पर जमा हुआ है.
बात 1970 की है जब विजयन ने 25 साल की उम्र में कुथुपरम्बा विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. जिसके बाद वह केरल के सबसे युवा विधायक बनकर सामने आए थे, जिसका रिकॉर्ड आज भी कायम है. विजयन साल 1970, 1977 और 1991 में कुथुपरम्बा से, 1996 में पय्यानूर के साथ-साथ 2016, 2021 में धर्मादोम से विधानसभा बने थे.
यह भी पढ़ें : Bihar विधानसभा चुनाव 2025: सियासत के दंगल में क्या CPI का परचम रहेगा बुलंद या बदलेगा समीकरण
नेता और अभिनेताओं ने दी शुभकामनाएं
अब उनके जन्मदिन को लेकर कई नेता और अभिनेताओं ने उन्हे शुभकामनाए दी हैं. फिल्म अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हैं, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.” लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली, समृद्धि और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पेश करता हूं. यह अवसर आपके लिए खुशियां लेकर आए और आपका आने वाला साल स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो.”
अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
वहीं फिल्म अभिनेता कमल हासन भी उन्हें शुभकामनाएं देने से पीछे नहीं थे, सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखते हैं, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को उनके 80वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. एक दृढ़ नेता जिनकी जनसेवा के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता ने केरल की प्रगति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आने वाले वर्षों में उन्हें निरंतर शक्ति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप