इंदौर के राजवाड़ा में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, 3 हजार 867 करोड़ रूपये की योजना और निर्माण कार्यों की स्वीकृति

Special Cabinet Meeting

Mohan Yadav

Share

Special Cabinet Meeting : लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300 वें जयंती वर्ष पर उनके आदर्शो और मूल्यों को समर्पित मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक इंदौर में राजवाड़ा के दरबार हॉल में की गई है. इस बैठक के दौरान मंत्रि-परिषद ने 3 हजार 867 करोड़ रूपये की योजना और निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है. वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मंत्रि-परिषद ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर प्रशिक्षण कार्यकम योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है.

जिसमें युवाओं के लिए कौशल कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए गए हैं. इस योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्ति बैंक ब्याज में एक हजार रुपए प्रतिवर्ष छूट के साथ पूरे जीवनकाल के लिए अधिकतम 10 हजार रूपये प्रति व्यक्ति ऋण के ब्याज पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं लगभग 100 करोड़ रूपए का व्यय प्रतिवर्ष योजना पर किया जायेगा.

249 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से बनेगा वर्किंग वीमेन हॉस्टल

मध्यप्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025 की स्वीकृति आचार्य शंकर संग्रहालय “अद्वैत लोक” के निर्माण के लिए 2195 करोड़ रूपये से अधिक की पुनरीक्षित स्वीकृति प्रदेश के 4 औद्योगिक क्षेत्रों में 249 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से वर्किंग वीमेन हॉस्टल बनेंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन 31 मई को भोपाल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर मेट्रो तथा सतना और दतिया एयरपोर्ट का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर दिनांक 20 मई से 31 मई तक प्रदेश में सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- CM Yuva Udyami Yojana: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ के तहत 10 लाख युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार

47.59 करोड़ की लागत से लालबाग पैलेस का संरक्षण

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक कृषि- उद्योग समागम. पचमढ़ी में जनजातीय राजा श्री भभूत सिंह की स्मृति में मंत्रि-परिषद की बैठक 3 जून को की जाएगी. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Pm को राहवीर योजना को लागू किए जाने के लिए मंत्रि-परिषद ने धन्यवाद किया है. लालबाग के ऐतिहासिक स्थल के सौंदर्यीकरण व पर्यटन संवर्धन हेतु 24 महीने में होगी. जिसके बाद पुनर्निर्माण 47.59 करोड़ की लागत से लालबाग पैलेस का संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकास किया जाएगा.

लालबाग में ऐतिहासिक परिवर्तन की शुरुआत – Cm Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए भूमि-पूजन किया है. उन्होंने ऐतिहासिक लालबाग पैलेस का भ्रमण कर अवलोकन मंत्रि-परिषद सदस्यों की उपस्थिति में इंदौर के लालबाग में ऐतिहासिक परिवर्तन की शुरुआत की है. इतना ही नहीं विभागीय प्रगति की डिजिटल ट्रेकिंग एवं लाइव डैशबोर्ड का भी निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा, खेलकूद गतिविधियों में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित विचारों की अभिव्यक्ति सहजता से होनी चाहिए.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप