एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना संक्रमित, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी

Shilpa Shirodkar :

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना संक्रमित

Share

Shilpa Shirodkar : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कैंडिडेट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें। वहीं फैंस शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने किया कमेंट

शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, “हे भगवान !!! अपना ख्याल रखना शिल्पा… जल्दी स्वस्थ हो जाओ।” इस पर शिल्पा शिरोडकर ने लिखा, “थैंक्यू सोनाक्षी। आप अपना भी ध्यान रखना।” इंदिरा कृष्णा ने लिखा, “ध्यान रखो। जल्दी ठीक हो।” इस पर शिल्पा ने दिल वाला इमोजी भेजा है।

इन फिल्मों काम कर चुकी हैं शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर एक भारतीय एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने ‘‘बेवफा सनम”, ‘‘खुदा गवाह” और ‘‘गोपी किशन” जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 2024 में सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 18 में भी शिल्पा नजर आई थीं।

एशिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण

गौरतलब है कि एशिया के कई देशों में कोविड-19 के केसेज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।  इनमें चीन, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर आदि देश शामिल हैं। हॉन्गकॉन्ग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 3 मई तक यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है। सिंगापुर में कोविड-19 के केसेज में 28 पर्सेंट इजाफा हुआ है। मई के पहले सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,200 के पार पहुंच चुकी है। चीन में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। चार मई तक यहां अस्पतालों में कोरोना टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट दोगुने से ज्यादा हो चुका है। उधर, थाईलैंड में सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं। 

भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारियों के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना के 257 एक्टिव केस हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक 45 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं, जिसमें से 5.33 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कोरोना से बचाव के लिए अब तक 220 करोड़ (दो-तीन डोज सहित) लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल की कई वजह हो सकती हैं। दरअसल, काफी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, जिससे इम्युनिटी कमजोर होने की आशंका बढ़ गई है। दूसरा नए वैरिएंट्स का उभरना है। माना जा रहा है कि कोरोना के नया वैरिएंट पुराने वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे निवारक उपायों में ढील भी कोविड के मामले बढ़ने की वजह हो सकती है।

यह भी पढ़ें : फिर लौट आया कोरोना? हांगकांग, सिंगापुर समेत इन देशों में तेजी से बढ़ रहे केस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें