दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छात्रों से किया संवाद, कहा- आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य

Darbhanga :

छात्रों को संबोधित करते राहुल गांधी

Share

Darbhanga : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 15 मई, 2025 को दरभंगा पहुंचे। जहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों के साथ संवाद करने के लिए हॉस्टल की ओर बढ़ रहे थे तभी जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। वहीं कांग्रेस का कहना है कि इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले ही की जा चुकी थी। लेकिन, अचानक प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में धारा 144 लागू कर दिया। जिस वजह से दरभंगा जिला प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

कांग्रेस नेताओं को रोका गया

कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर से तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। जिससे विवाद बढ़ गया। वहीं राहुल गांधी काफिले को छोड़कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल के लिए निकल पड़े। इस दौरान रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे संवाद भी किया।

राहुल गांधी ने छात्रों से किया संवाद

राहुल गांधी फिलहाल पैदल ही जिला प्रशासन के विरोध के बावजूद अंबेडकर छात्रावास पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि सरकार आप लोगों पर 24 घंटा अत्याचार कर रही है। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य है।पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के खिलाफ हमेशा षड्यंत्र किया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने केंद्र की सरकार से सही तरीके से जातिगत जनगणना कराने की मांग की है।

उन्होंने छात्रों से कहा कि इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। लोग आपको रोकना चाहते हैं। देश की सरकार सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगों के बीच जाती है। आपको उल्टी सीधी बात बताई जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पुलिस हमें आज रोक रही थी। लेकिन, आपकी शक्ति मेरे साथ थी इसलिए मुझे कोई रोक नहीं पाया। देश के प्रधानमंत्री देश के 90 प्रतिशत गरीब लोगों के खिलाफ हैं।

कांग्रेस नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

वहीं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम लोग हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे। हमारा कार्यक्रम अंबेडकर छात्रावास में होना तय था हम वहीं अपना कार्यक्रम करेंगे। दूसरी तरफ जिला प्रशासन अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दिया है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे। सरकार के दबाव में ऐसा किया जा रहा है। सरकार डर गई है। 

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जिस शिक्षा की बदहाली के सहारे छात्र राजनीति को आवाज देना चाहते थे उसे नियम और कानून के तहत नहीं होना चाहिए था। ऐसा नहीं कि राहुल गांधी और उनके नामचीन नेताओं को इस नियम का ज्ञान नहीं होगा कि शैक्षणिक स्थलों पर कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकते। पर विरोध के लिए विरोध की जिस राजनीति को अंजाम देना राहुल गांधी चाहते थे उसमें वह एक हद तक सफल हो गए।

क्यों नहीं कर सकते छात्रावास में शिक्षा संवाद?

गौरतलब है कि राहुल गांधी का कार्यक्रम दरभंगा नगर भवन में निर्धारित था, जिसके लिए पूर्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा ने प्रशासन को आवेदन भी दिया था। हालांकि, कांग्रेस के कुछ नेता टकराव की राजनीति के तहत उन्हें अंबेडकर हॉस्टल ले जाना चाहते थे। प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि अंबेडकर हॉस्टल एक शैक्षणिक स्थल है, जहां राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। वहां धारा 163 लागू है।

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


अन्य खबरें