जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 से 3 आतंकी घेरे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 से 3 आतंकी घेरे गए
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के घेरे जाने की संभावना है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। इसके तहत पूरे जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और एनकाउंटर में आतंकियों को ढ़ेर कर रहे हैं। अब बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
संयुक्त टीम का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हो रही है। ये इलाका दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है।
पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं
जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन की पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा- “अवंतीपोरा के नादेर, त्राल क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं। और ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप