Haryanaबड़ी ख़बर

मंडी में किसान की फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करें अधिकारी- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अगर किसी अनाज मंडी में किसान की सरसों या गेहूं भीगती है तो हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने नाथूसरी चौपटा सिरसा और नारनौंद की अनाज मंडियों में किसानों की फसलें भीगने से संबंधित खबरों पर स्वयं संज्ञान लेते हुए कहा है कि जब किसान की फसल मंडी में पहुंच जाती है तो हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेवारी बन जाती है कि उनकी फसल की बारिश आदि से सुरक्षा सुनिश्चित हो।

किसी प्रकार का नुकसान न हो

सीएम नायब सिंह सैनी ने उक्त मंडियों में सरसों एवं गेहूं की फसलों को भीगने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी इसके लिए दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके 15 अप्रैल तक उनको जानकारी दी जाए कि अधिकारी इस मामले का समाधान करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम के बारे में नजर रखी जाए और मंडी में आने वाली फसल की सुरक्षा की अग्रिम तैयारी की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार का नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button