बनासकांठा में दर्दनाक हादसा, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत

Banaskantha Fire :

बनासकांठा में दर्दनाक हादसा, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत

Share

Banaskantha Fire : गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह फैक्ट्री धनुवा रोड पर स्थित है।

वहीं आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। बता दें कि यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि कस्बे के निकट स्थित फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण उसके कुछ हिस्से ढह जाने से कई श्रमिक फंस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं और फैक्ट्री में आग लग गई। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग इतनी भीषण थी कि गोदाम का मलबा 200 मीटर दूर तक उछला। मृत श्रमिकों के अंग दूर-दूर तक बिखर गए। आग कांड के बाद जेसीबी की मदद से मलबा को हटाया गया।

फैक्ट्री का स्लैब ढह गया

वहीं बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा,” आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कई घायल मजदूरों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया।”

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि संदेह है कि दुर्घटना के समय 20 से अधिक लोग मौजूद थे। अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं, 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदाम को केवल भंडारण की अनुमति मिली थी, लेकिन वहां गुप्त रूप से पटाखा निर्माण का कार्य भी किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में दावा किया जा रहा है कि गोदाम में मौजूद बॉयलर के फटने से आग लगी, जिससे भयावह विस्फोट हुआ।

हादसे के तुरंत बाद गोदाम का मालिक फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। प्रशासन ने डीसा जीआईडीसी अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच दल यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि गोदाम में सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं।

यह भी पढ़ें : नोएडा सेक्टर 18 के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप