PM मोदी ने बिलासपुर में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन, बोले – ‘ये सारे प्रोजेक्ट्स…’

पीएम मोदी

पीएम मोदी

Share

PM Modi in Bilaspur : पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज पहला नवरात्र है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।

पीएम मोदी ने परियोजनाओं पर बात करते हुए कहा कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन… ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।

‘3 लाख गरीब परिवार गृह प्रवेश कर रहे हैं’

उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के शुभ दिन नववर्ष पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। मैं इन सभी परिवारों को एक नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इन गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है, ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।

यह भी पढ़ें : एलन मस्क ने ट्रंप से दोस्ती तोड़ने का किया ऐलान, डॉज के पद से भी दे सकते हैं इस्तीफा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप