
Train Accident : बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। आज सुबह करीब 11:54 बजे की घटना है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हेल्पलाइन जारी किया गया है। 8455885999 और 8991124238 है।
अधिकारी ने बताया कि हमने अपने संसाधन जुटाए हैं और एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं को सूचित किया है। एक राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है। रेलवे के फ्रंटलाइन अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हेल्पलाइन – 8455885999 और 8991124238 – शुरू की गई है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है।
आपको बता दें कि हादसे की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई।
यह भी पढ़ें : एलन मस्क ने ट्रंप से दोस्ती तोड़ने का किया ऐलान, डॉज के पद से भी दे सकते हैं इस्तीफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप