Punjab

3000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ए.एस.आई. विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार

Chandigarh : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत आज अमृतसर जिले के थाना वेरका में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) सरबजीत सिंह, जो वर्तमान में थाना इस्लामाबाद में तैनात है, को 3,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गुरदासपुर जिले के गांव गिलांवाली, तहसील बटाला के निवासी द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद की गई है।

शिकायतकर्ता ने लगाया आरोप

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ थाना वेरका में एक एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी, जिसमें ए.एस.आई. सरबजीत सिंह जांच अधिकारी (आई.ओ.) था। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस केस में जब्त की गई उसकी कार की सुपुर्दगी देने के बदले उक्त ए.एस.आई. ने उससे 3,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत और साक्ष्यों की गहन जांच के दौरान यह पुष्टि हुई है कि आरोपी ने रिश्वत ली थी। इस संबंध में उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त है। सीएम भगवंत मान ने रिश्वतखोरी, नशे के खिलाफ मुहिम भी चलाई है।

यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button