Delhi NCRबड़ी ख़बर

पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर की बात तो विपक्षी सांसदों ने किया वॉक आउट

Lok Sabha : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भाषण के बाद विपक्ष ने बोलने का मौका न मिलने पर नाराजगी जताई। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने मृतकों का जिक्र नहीं किया जिससे विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया।

पीएम मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ और भारत की सांस्कृतिक चेतना पर अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने महाकुंभ को देश की शक्ति और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस आयोजन ने भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक शक्ति को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।

सदन से वॉकआउट किया

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने महाकुंभ और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भारतीय समाज के एक हजार वर्षों की यात्रा के प्रतीक के रूप में जोड़ा। पीएम मोदी का कहना था कि महाकुंभ जैसा आयोजन ये दिखाता है कि भारत आने वाले सालों में किस तरह आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनेगा। इसके बाद पीएम मोदी के इस भाषण को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया और सदन से वॉकआउट किया।

विपक्ष को बोलने का मौका नहीं मिला

पीएम मोदी के इस भाषण के बाद विपक्ष ने अपनी बात रखने की मांग की लेकिन विपक्ष को बोलने का मौका नहीं मिला। विपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने एकतरफा भाषण दिया और सदन में किसी को भी अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया। वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने मृतकों का जिक्र नहीं किया जो उनके असंवेदनशील व्यवहार को दर्शाता है। इस वजह से विपक्ष के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया।

विवाद की स्थिति पैदा हो गई

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिकता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया लेकिन विपक्ष ने उनके भाषण में खामियों की तरफ ध्यान आकर्षित किया। विपक्ष का मानना था कि पीएम मोदी को ये सुनिश्चित करना चाहिए था कि मृतकों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान दिखाया जाता। इस मुद्दे पर विपक्ष ने एकजुट होकर वॉकआउट किया जिससे सदन में हंगामा हुआ और विवाद की स्थिति पैदा हो गई।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने कार्य कुशलता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए मुंशी के कार्यकाल की सीमा दो वर्ष की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button