
India vs New Zealand Final 2025 : कल यानी रविवार (9 मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। जिसको लेकर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल कौन जीतेगा? वहीं कई क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणियां भी कर रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर्स टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस कड़ी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जितवा चुके सौरव गांगुली से भी पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह खिताब जीत सकती है?
गौरतलब हो कि भारत ने अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2002 में जीता था। इस साल उसे श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया था। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे। कोलकाता में मौजूद गांगुली से जब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी।
अगर अच्छा खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे- सौरव गांगुली
मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, “टीम इंडिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह एक अच्छी टीम है, और हमें उम्मीद है कि यह अच्छा खेलेगी। अगर हम अच्छा खेलते हैं, तो हम जीतेंगे।
रिपोर्टर द्वारा पूछने पर कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत हासिल होगी. तो इस पर गांगुली ने कहा, “हां, क्यों नहीं जीतेंगे। अच्छा खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे।”
बता दें कि 2002 के बाद टीम इंडिया ने अपना दूसरा और आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को इसी ग्राउंड (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) पर हराया है।
यह भी पढ़ें : भारत ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप