
Maharashtra : पुणे बस स्टैंड पर बस के भीतर महिला से रेप का आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं और उसपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
महाराष्ट्र के पुणे में एक बस स्टैंड पर सरकारी बस के भीतर महिला से रेप की वारदात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यह वारदात मंगलवार सुबह की है लेकिन दो दिन बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपी को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। इसी बीच फरार आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है।
आरोपी पकड़ से बाहर
वहीं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बड़ा एक्शन लेते हुए बस स्टेशन पर तैनात 23 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के पास आरोपी की एक तस्वीर है सीसीटीवी फुटेज के जरिए कई सबूत भी मिले हैं और आरोपी के भाई से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है लेकिन वह अब भी आरोपी पकड़ से बाहर है।
6 क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज
सबसे बड़ी बात यह है कि दत्तात्रेय रामदास गाडे पुलिस के लिए कोई नया चेहरा नहीं है बल्कि उसके खिलाफ पहले से ही छह क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज हैं। कई मामले कोर्ट में लंबित हैं और इसी वजह से वह जमानत पर बाहर घूम रहा था। हैरानी की बात यह है कि वहां उससे कोई सवाल करने वाला नहीं था। आरोपी के पास टिकट नहीं था न ही वो किसी बस के इंतजार में था। अगर वह यात्री नहीं था तो अंदर क्या कर रहा था?
सुरक्षा को लेकर चिंता
इस घटना से बस स्टेशन की सुरक्षा पर तमाम तरीके के सवाल खड़े होते हैं। स्वारगेट बस डिपो ऐसा स्टेशन है जहां पर बहुत से लोग आते-जाते रहते हैं। हमेशा ही वहां हलचल बनी रहती है। ऐसी जगह पर आरोपी एक खाली खड़ी बस में इस तरीके की वारदात को अंजाम को दे देता है यह अपने आप में सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी चिंता है।
केस दर्ज
आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे ने साल 2019 में लोन लेकर एक गाड़ी खरीदी थी। उस गाड़ी से वह यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाता था। इसी दौरान उसने एक बुजुर्ग को लूटा था। बुजुर्ग को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसने चाकू की नोक पर लूटपाट की थी। इस मामले में उसके खिलाफ पहले से केस दर्ज है।
विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर
इस घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गया है। सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि स्वारगेट बस स्टैंड के सामने ही पुलिस चौकी है। यदि पुलिसकर्मी वहां गश्त करते होते तो वहां ऐसी घटना न होती। उन्होंने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : राजौरी में 230 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप