बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

Bihar :

Bihar : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

Share

Bihar : बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है। आज शाम चार बजे राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दिलीप जायसवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दिलीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के बिहार यूनिट के अध्यक्ष भी हैं।

दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की पुष्टि करते हुए कहा कि “मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। ‘एक व्यक्ति, एक पद’ वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है। कैबिनेट विस्तार सीएम का विशेषाधिकार है।”

https://twitter.com/ANI/status/1894611096151232540

दिलीप जायसवाल ने स्वेच्छा से मंत्री पद छोड़ने की बात कही

बता दें कि दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने इस्तीफे में स्वेच्छा से मंत्री पद छोड़ने की बात कही है। उनके पास राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा था।

आज शाम 4 बजे हो सकता है कैबिनेट का विस्तार

नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं, जिसमें बीजेपी के कोटे से सात मंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार के कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ भी राजभवन पहुंचे हैं, और उन्होंने उन सात संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है। सूत्रों के अनुसार, इस कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के कोटे से कोई नया मंत्री नहीं होगा।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की

कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, वहीं सम्राट चौधरी के आवास पर इसे लेकर बीजेपी नेताओं की एक बैठक भी चल रही है।

नए मंत्रियों के नाम आए सामने

नीतीश कुमार कैबिनेट के विस्तार में जिन नए मंत्रियों को शामिल किया जाना है, उनके नाम सामने आ गए हैं। संभावित मंत्रियों की सूची में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल के नाम शामिल हैं, जो आज शाम मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर्व के साथ आज महाकुंभ का होगा समापन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सीएम योगी सुबह से कर रहे मॉनीटरिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप