Patna : आईआईटी पटना के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि आईआईटी के छात्र ने अपने हाथ की नस काट ली उसके बाद कैंपस की एक इमारत से छलांग लगी दी जिससे उसकी मौत हो गई।
राजधानी पटना के बिहटा के अमहरा स्थित आईआईटी पटना के कैंपस में आंध्र प्रदेश के एक छात्र ने इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से आईआईटी कैंपस में कोहराम मच गया।
इलाज के दौरान छात्र की मौत
लोगों ने आनन-फानन में घायल छात्र को बिहटा के एनएसएमसीएच अस्पताल में भर्ती भी करवाया। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घायल छात्र की पहचान आईआईटी के बीएस मैथेमेटिक्स एवं कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र राहुल लावेरी के रूप में हुई है।
हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा
छात्र आंध्रप्रदेश के हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद कॉलेज में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम एवं आईआईटी निदेशक प्रो. टीएन सिंह मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक आईआईटी पटना कैंपस में एक इमारत की छत से कूदने वाला छात्रा राहुल लावरी पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। वह यहां कंप्यूटर एंड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट में थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहा था।
अपने हाथ की नस काट ली थी
बताया जा रहा है कि इमारत की छत से कूदने से पहले राहुल ने अपने हाथ की नस काट ली थी। इसके बाद वह छत पर गया और नीचे कूद गया। छात्र के नीचे कूदते ही मौके पर अफरातफरी जैसा माहौल बन गया।
कुछ भी बोलने से इनकार किया
इसके बाद स्थानीय लोग उसे तुरंत इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर आईआईटी प्रशासन ने अभी कुछ भी स्पष्ट बोलने से इनकार किया है।
मौत होने की पुष्टि की
वहीं आईआईटी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कैंपस से सूचना मिली है कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। विवेक कुमार ने छात्र की मौत होने की पुष्टि करते हुए यह भी बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचा भाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









