PM मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त, साथ ही बिहार को देगें कई सौगात

Bihar : PM मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त, साथ ही बिहार को देगें कई सौगात
Bihar : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत दस करोड़ किसानों को 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। साथ ही पीएम मोदी आज बिहार को भी कई सौगात देगे। वहीं चुनावी साल को देखते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच साझा कर बिहार में एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे।
पीएम मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे। पीएम नरेद्र मोदी आज भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत दस करोड़ किसानों को करीब 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। साथ ही पीएम मोदी आज भागलपुर से चुनावी साल में बिहार को कई सौगात देंगे। भागलपुर में मौजूद पॉवर प्लांट से तीन गुना अधिक क्षमता वाली प्लांट बनाकर तैयार करना है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज इसका शिलान्यास कर सकते हैं। इस प्लांट के बनने से हद तक बिजली समस्या खत्म हो सकती है।
एनडीए की एकजुटता का संदेश
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर जहां एक तरफ एनडीए के नेताओं के द्वारा लगातार कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है वहीं सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम नीतीश एक साथ मंच पर होंगे। जानकारी के मुताबिक भागलपुर में प्रधानमंत्री किसानों के सम्मान के लिए हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे तो उनका स्वागत बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। बिहार की राजनीति में कई तरह की कयासबाजियों और अटकलों के बीच यह तस्वीर बेहद खास होने वाली है जब देश-प्रदेश की राजनीति के ये दोनों ही एक मंच पर होंगे और बिहार में एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे।
पीएम मोदी भागलपुर पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज विशेष विमान से नई दिल्ली से पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। पूर्णिया में दोपहर 1.25 में पीएम आगमन होगा। पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। दो बजकर दस मिनट पर पीएम मोदी भागलपुर पहुंचेंगे। शाम चार बजकर 17 मिनट पर वह वापस पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मजबूत रिश्तों और दोस्ती की झलक
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी का आज का बिहार दौरा न सिर्फ राज्य में सौगातों की बारिश करेगा। बल्कि बिहार में एनडीए की एकजुटता और पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मजबूत रिश्तों और दोस्ती की झलक को दिखाने का भी करेगा।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में महाब्लंडर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप